Himdhaara Search This Blog

Showing posts with label मुख्य मंत्री कन्या दान योजना. Show all posts
Showing posts with label मुख्य मंत्री कन्या दान योजना. Show all posts

Thursday, 12 December 2019

मुख्य मंत्री कन्या दान योजना के अंतर्गत बेटी की शादी पर सरकार दे रही है 51 हजार

चौंतड़ा ब्लॉक में गत वर्ष 16 बेटियों को मिले 6.40 लाख रूपये, इस बर्ष 22 नये मामले स्वीकृत
घर में कमाने वाला पुरूष न हो या फिर कमाने में असमर्थ हो, ऊपर से गरीबी का आलम तो ऐसे में बेटी के हाथ कैसे पीले हों, इस बात की चिंता तो केवल एक मां ही समझ सकती है। ऊपर से आज के इस मंहगाई भरे दौर में बेटी की शादी करना मानो किसी बड़ी चुनौती को पार करने जैसा है। लेकिन इस घड़ी में यदि कोई अपना महज सहारा बनकर ही सामने खड़ा हो जाए तो माने बहुत सारी समस्याओं का अंत स्वयं ही हो जाता है। ऐसी ही मुश्किल भरी घड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार की मुख्य मंत्री कन्यादान योजना आज कई गरीब परिवारों की बेटी की शादी में सहारा बनकर खड़ी हुई है।
ऐसे में मंडी जिला के विकास खंड चौंतड़ा की बात करें तो कंचन सुपुत्री कांता देवी गांव भटेड, राजकुमारी सुपुत्री सरोजनी देवी गांव कफलौण (गंगोटी), विशाली सुुपुत्री सुधा देवी गांव सारली (डोह), सपना देवी सुपुत्री शीला देवी गांव सूजा (मटरू) जैसी अनेक बेटियां है जिनके लिए प्रदेश सरकार की मुख्य मंत्री कन्या दान योजना शादी में सहारा बनकर खड़ी हुई है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार गरीब परिवार की बेटी की शादी पर 51 हजार रूपये बतौर शगुन देती है। पहले इस योजना के तहत सरकार 40 हजार रूपये की आर्थिक मदद करती थी लेकिन इसे अब बढ़ाकर 51 हजार रूपये कर दिया गया है।
योजना को क्या है पात्रता की शर्तें
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जहां परिवार की समस्त स्त्रोतों से आय 35 हजार रूपये वार्षिक से कम होनी चाहिए। बेटी के पिता की मृत्यु हो गई हो या फिर शारीरिक या मानसिक तौर पर अजीविका कमाने में असमर्थ हो। इसके अलावा परित्यक्त या तलाकशुदा महिलाओं की पुत्रियां, जिनके संरक्षक की वार्षिक आय 35 हजार रूपये से कम हो। साथ ही शादी के समय बेटी की आयु 18 वर्ष जबकि दुल्हे की आयु 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
पात्र परिवार इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए अपने आवेदन पत्र को बेटी की शादी का कार्ड, कार्यकारी दंडाधिकारी से सत्यापित आय प्रमाणपत्र तथा अन्य सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी आंगनबाडी कार्यकत्र्ता, आंगनबाडी पर्यवेक्षिका या बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा पूर्ण चंद ठाकुर का कहना है कि मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के तहत चौंतड़ा विकास खंड में वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान 40 हजार रूपये प्रति बेटी 16 बेटियों की शादी पर सरकार ने 6 लाख 40 हजार रूपये का शगुन दिया है। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 40 हजार रूपये की दर से अब तक कुल 22 नये मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई है। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार ने इस शगुन राशि को अब बढ़ाकर 51 हजार रूपये कर दिया है। उन्होने बताया कि यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में सरकार जमा करती है।