शिवरात्रि व होली पर्व में घरों में बड़े चाव के साथ पकाई जाती है तरड़ी की सब्जी
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥ (श्रीमद् भगवद्गीता)
Himdhaara Search This Blog
Friday, 12 March 2021
अवैज्ञानिक दोहन के कारण खतरे में है पौष्टिक तत्वों से भरपूर जंगली कंद 'तरड़ी'
Wednesday, 3 March 2021
कोरोना महामारी के कठिन दौर में पीएम स्वनिधि बनी रेहड़ी-फहड़ी विक्रेताओं का सहारा
जोगिन्दर नगर में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के तहत 41 स्ट्रीट वेंडर्स लाभान्वित
जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र में प्रधान मंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) के तहत 41 रेहड़ी-फहड़ी विक्रेताओं को लाभान्वित किया गया है। पीएम स्वनिधि के अंतर्गत इन लाभान्वित रेहड़ी-फहड़ी विक्रेताओं को आजीविका व रोजगार को पुन: पटरी पर लाने के लिए विभिन्न बैंकों के माध्यम से सरकार ने 10 हजार रूपये का लघु ब्याज सब्सिडी आधारित ऋण आवंटित किया है।
पीएम स्वनिधि के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने वाले जोगिन्दर नगर शहर के रेहड़ी-फहड़ी विक्रेता साधु राम का कहना है कि वे जोगिन्दर नगर शहर के पुलिस थाना चौक में पिछले लगभग 13 वर्षों से फल व सब्जी की दुकान लगाते हैं जिसके माध्यम से उनका व परिवार का भरण पोषण होता है। उन्होने बताया कि पिछले वर्ष मार्च में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन से उनका यह रोजगार काफी प्रभावित हुआ। लेकिन इस बीच उन्हे पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि बारे स्थानीय नगर परिषद के माध्यम से पता चला तथा उन्होने स्वयं को पीएम स्वनिधि के तहत पंजीकृत करवा लिया। उन्होने बताया कि पीएम स्वनिधि के तहत उन्हे 10 हजार रूपये का ऋण सस्ती व आसान दरों में कोरोबार को पुन: स्थापित करने को प्राप्त हुआ है। इसके लिए वे सरकार विशेषकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।