कभी देश भर में अपनी अलग पहचान रखता था जोगिन्दर नगर का गुम्मा नमक
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥ (श्रीमद् भगवद्गीता)
Himdhaara Search This Blog
Wednesday, 22 January 2025
पानी के रूप में आज भी लोग चख रहे हैं गुम्मा (चट्टानी) नमक का स्वाद
Wednesday, 15 January 2025
जोगिन्दर नगर के लक्ष्मण दास, भाग चंद व संजीव कुमार से सरकार ने खरीदा गोबर
गोबर समृद्धि योजना के तहत प्रदेश सरकार किसानों से 3 रुपये प्रति किलो की दर से खरीद रही है गोबर
Tuesday, 7 January 2025
अठारह सोलर लाइटों से जल्द जगमगाएगा जोगिंदर नगर का खेल मैदान
खेल मैदान के सुदृढ़ीकरण पर व्यय हो रहे 34 लाख रूपये, खिलाडिय़ों को मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं
Tuesday, 31 December 2024
गागल-सिमस संपर्क सड़क के उन्नयन से श्रद्धालुओं को मिलेगी वाहनों के जाम से मुक्ति
प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना-तीन के तहत व्यय होंगे लगभग 5 करोड़ रूपये, आवागमन होगा सुरक्षित व सुगम
मंडी जिला के जोगिन्दर नगर उपमंडल के प्रमुख धार्मिक स्थल संतान दात्री मां शारदा (सिमसा) के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को अब न केवल आए दिन लगने वाले वाहनों के लंबे जाम से मुक्ति मिलने वाली है बल्कि आवागमन भी बेहतर व सुगम होने वाला है। प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना-चरण तीन के तहत गागल से सिमस लगभग पांच किलोमीटर संपर्क मार्ग के उन्नयन (अपग्रेडेशन) का कार्य शुरू हो चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सड़क के उन्नयन कार्य पर लगभग 5 करोड़ रूपये व्यय किये जा रहे हैं। इस निर्माण कार्य के चलते जहां सड़क को चौड़ा किया जा रहा है तो वहीं सड़क के किनारे नाली, फुटपाथ सहित मेटलिंग व टारिंग का कार्य भी किया जाएगा। साथ ही सड़क पर आवागमन को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए जगह-जगह डंगे, पैरापेट, क्रैश बैरियर व स्टड रिफलेक्टर इत्यादि भी स्थापित किये जाएंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सड़क पर अब छोटे-बड़े सभी वाहनों को जहां पास देने की दिक्कत से छुटकारा मिल जाएगा तो वहीं आए दिन लगने वाले वाहनों के लंबे जाम से मुक्ति मिलने पर अब श्रद्धालु सीधे मां के दरबार में आसानी से पहुंच पाएंगे।
जोगिन्दर नगर उपमंडल के अंतर्गत तहसील लडभड़ोल के गांव सिमस में मां शारदा (सिमसा) का यह पवित्र स्थान मौजूद है। प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु मां के दर्शनार्थ मंदिर परिसर में पहुंचते हैं। विशेषकर नवरात्रों के दौरान संतान की चाहत में बड़ी संख्या में महिलाएं हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी अपनी मन्नत को पूरा करने के लिए यहां पहुंचती हैं। ऐसे में नवरात्रों के दौरान मां के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को जहां सड़क के तंग होने से न केवल घंटों वाहनों की जाम की स्थिति से परेशानी झेलनी पड़ती है तो वहीं लंबा जाम लगने पर दो से तीन किलोमीटर तक पैदल सफर भी करना पड़ता है। लेकिन अब सडक़ के विस्तारीकरण से श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी वाहनों के इस लंबे जाम से मुक्ति मिलने वाली है।सड़क के विस्तारीकरण कार्य में 70 फीसदी निजी भूमि, स्थानीय लोग खुलकर कर रहे सहयोग
गागल-सिमस संपर्क सड़क के विस्तारीकरण कार्य में लगभग 70 फीसदी निजी भूमि आ रही है। लेकिन मां सिमसा के प्रति लोगों की गहरी आस्था व विश्वास का ही परिणाम है कि लोग खुलकर निजी भूमि का दान कर रहे हैं। स्थानीय वासियों राकेश कुमार, अनिल कुमार, रमेश चंद, सुरेश कुमार, राजेश कुमार इत्यादि का कहना है कि मां सिमसा के कारण ही आज उनके गांव का नाम हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रसिद्ध हुआ है। संतान की चाहत में प्रति वर्ष हजारों महिलाएं देश-विदेश से अपनी मन्नत को पूरा करने को मां के दरबार में पहुंचती है। मां शारदा की ही शक्ति का प्रसाद है कि आज हजारों परिवारों को संतान सुख प्राप्त हो रहा है। उनका कहना है कि प्रतिवर्ष बढ़ते श्रद्धालुओं के कारण ही स्थानीय लोगों को सीधे व परोक्ष तौर पर रोजगार के अवसर पर भी मिल रहे हैं।गांव की ही 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला सीता देवी का कहना है कि जब अस्सी के दशक में पहली बार सड़क सिमस गांव पहुंची थी तब भी ग्रामीणों ने खुलकर निजी भूमि दान की थी तथा आज भी वे सड़क के विस्तारीकरण में अपनी निजी भूमि का दान कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह मां शारदा का ही चमत्कार है कि आज सिमस गांव में तरह-तरह के विकास कार्य संभव हो पाए हैं तथा लोगों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है। पहले गांव की महिलाओं को मात्र एक घड़ा पीने के पानी का इंतजाम करने में घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी तथा 2 से 3 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था।क्या कहते हैं अधिकारी:
एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी का कहना है कि संतान दात्री मां शारदा (सिमसा) इस क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक स्थान है। मां के प्रति श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का ही परिणाम है कि प्रति वर्ष भारी तादाद में लोग दर्शनार्थ यहां पहुंचते हैं। उनका कहना है कि गागल-सिमस संपर्क मार्ग के विस्तारीकरण का कार्य शुरू हो जाने से जहां आने वाले समय में यातायात सुगम व सुरक्षित होगा तो वहीं श्रद्धालुओं को भी आने-जाने में सुविधा मिलेगी। साथ ही स्थानीय वासियों को भी इस सड़क सुविधा का सबसे अधिक लाभ सुनिश्चित होगा। DOP 01/01/2025