Himdhaara Search This Blog

Wednesday, 10 April 2019

युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए सोशल मीडिया का व्यापक इस्तेमाल

आईपीएस शालिनी अग्रिहोत्री, कॉमेडियन प्रिंस गर्ग व कबड्डी खिलाडी अजय ठाकुर के संदशों को लोग कर रहे पसंद
जिला ऊना में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने व मतदान केंद्र तक लाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जिला ऊना आगामी 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने में भी पीछे न रहे। एक तरफ जहां मतदाता जागरूकता के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता से जुड़े अनेेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तो वहीं परंपरागत प्रचार-प्रसार माध्यमों का भी व्यापक इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी कड़ी में 21वीं सदी में इंटरनेट व मोबाइल तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के कारण आज सोशल मीडिया भी प्रचार-प्रसार का एक सशक्त माध्यम बन गया है। लोकसभा चुनाव की दृष्टि से जिला ऊना में मतदाता जागरूकता के लिए सोशल मीडिया का भी व्यापक इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके न केवल सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं बल्कि नए एवं युवा मतदाताओं द्वारा इसे पसंद भी किया जा रहा है। 
इस बारे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति का कहना है कि प्रदेश में 19 मई को निर्धारित लोकसभा चुनाव के दौरान जिला ऊना के अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने तथा मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए परंपरागत प्रचार माध्यमों के अतिरिक्त सोशल मीडिया का भी व्यापक इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मतदाता जागरूकता की दृष्टि से जिला की आईपीएस बेटी एवं वर्तमान में कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्रिहोत्री, कॉमेडियन प्रिंस गर्ग तथा अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पदमश्री अजय ठाकुर की मतदाताओं के नाम अपील को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय ऊना के फेसबुक पेज के साथ-साथ टवीटर व यू-टयूब पर भी इन जागरूकता संदेशों को प्रसारित किया जा रहा है तथा बडी संख्या में इन संदेशों को लोगों द्वारा देखा जा रहा है। 
इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया के माध्यम से जिला के शतायु मतदाताओं की अपील को भी प्रचारित  व प्रसारित किया जा रहा है ताकि मतदाता विशेषकर युवा मतदाता न केवल अपने वोट का पंजीकरण करें बल्कि मतदान प्रक्रिया में भी बढ़चढक़र भाग ले सकें। उन्होने कहा कि युवा मतदाताओं को मताधिकार बारे जागरूक करने में सोशल मीडिया एक अहम भूमिका निभा सकता है जिसका जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा व्यापक इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों की मतदाताओं के नाम अपील को भी प्रसारित किया जाएगा, साथ ही मतदाता जागरूकता की दृष्टि से नई पहल भी की जाएगी।  

No comments:

Post a Comment