Himdhaara Search This Blog

Wednesday, 12 June 2019

हिम केयर योजना के तहत पांच लाख रूपये तक मिलेगा मुफ्त ईलाज

20 जून, 2019 तक जारी रहेगा हिम केयर योजना में पंजीकरण
केंद्र की मोदी सरकार ने देश के गरीब परिवारों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना को प्रारंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत जहां पूरे भारत वर्ष में लगभग 11 करोड़ गरीब परिवारों की लगभग 55 करोड़ आबादी को बीमारी में अस्पताल में भर्ती होने पर अब पंजीकृत अस्पताल में पांच लाख रूपये तक के फ्री ईलाज की सुविधा का प्रावधान किया है। इस योजना के अंतर्गत अकेले जिला ऊना में ही अब तक लगभग 24 हजार 324 गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जबकि इस योजना से लाभान्वित होने वाले पात्र परिवारों की संख्या लगभग 43 हजार के आसपास है। जिला में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा जिला के समस्त लोकमित्र केन्द्रों के साथ-साथ ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल के कमरा न0 100 में तथा फील्ड के स्वास्थ्य संस्थानों जिनमें अम्ब, हरोली, गगरेट, दौलतपुर चौक, चिन्तपुरनी, बंगाणा तथा आयुर्वेदिक अस्पताल ऊना व ईसपुर शामिल है में उपलब्ध है।
आयुष्मान भारत योजना से प्रेरित होकर प्रदेश की श्री जय राम ठाकुर सरकार ने प्रदेश के ऐसे सभी परिवारों को पांच लाख रूपये तक के ईलाज की सुविधा पंजीकृत अस्पतालों व चिकित्सा संस्थानों में मुहैया करवाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है जो आयुष्मान भारत योजना के दायरे में शामिल नहीं हो सके हैं। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश सहित जिला ऊना का कोई भी परिवार निर्धारित शुल्क अदा कर इस योजना का लाभ उठा सकता है। जिला ऊना में इस योजना के अंतर्गत अब तक लगभग पांच हजार परिवारों ने अपना नाम पंजीकृत करवा लिया है तथा आगामी 20 जून, 2019 तक पंजीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी। वर्तमान में जिला ऊना में 15 अस्पतालों में इस योजना का लाभ मिल रहा है जिसमें चार निजी अस्पताल भी शामिल हैं। पूरे प्रदेश भर में अब तक लगभग दो लाख लोगों ने इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवा लिया है।
हिमकेयर योजना के अंतर्गत ये रहेंगी प्रीमियम की दरें
हिमकेयर योजना के अन्तर्गत श्रेणियों को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम की दरें तय की गई हैं। गरीबी रेखा से नीचे (बी.पी.एल.), पंजीकृत रेहड़ी-फड़ीवाले (जो कि आयुष्मान भारत में पंजीकृत नहीं है) और मनरेगा के अन्तर्गत जिन्होने पिछले वर्ष 50 दिन या उससे अधिक कार्य किया है, से प्रीमियम नहीं लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एकल नारी, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग, 70 वर्ष आयु से अधिक वरिष्ठ नागरिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिकाएं, आशा कार्यकर्ता, मिड-डे मील कार्यकर्ता, दिहाड़ीदार (सरकारी, स्वायत्त संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी), अंशकालिक कार्यकर्ता (सरकारी, स्वायत्त संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी), अनुबन्ध कर्मचारी (सरकारी, स्वायत्त संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी) और आउटसोर्स कर्मचारी से केवल 365 रूपये पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति नियमित सरकारी कर्मचारी या सेवानिवृत कर्मचारी नहीं है केवल 1000 रूपये देकर योजना के अन्तर्गत कार्ड बनवा सकते हैं।
इस योजना के अन्तर्गत लोकमित्र केन्द्र/कॉमन सर्विस सैंटर नामांकन करने और निर्धारित दस्तावेजो को अपलोड करने के लिए लाभार्थी से प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रूपये का शुल्क लिया जा रहा है। जिन लाभार्थियों के कार्डों की पॉलिसी अवधि समाप्त हो चुकी है या हो रही है उन्हे वैबसाइट पर आधारकार्ड, राशनकार्ड, मोबाईल नम्बर और श्रेणी प्रमाण पत्र अपलोड करवाकर और निर्धारित प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन करके नवीनीकरण करवाना होगा। नवीनीकरण नजदीकी लोकमित्र केन्द्र में जाकर भी करवाया जा सकता है जिसके लिए 50 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
योजना में सभी तरह की आम व गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है। लाभार्थी देश व प्रदेश में आयुष्मान भारत के अन्तर्गत पंजीकृत अस्पतालों में जाकर ईलाज प्राप्त कर सकते हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक दीपक चब्बा के मोबाईल न0 98824-87364 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


No comments:

Post a Comment