चौंतड़ा में जल शक्ति मंडल खुलने से पेयजल व सिंचाई योजनाओं के कार्यान्वयन में आई है तेजी
जल शक्ति मंडल चौंतड़ा के लिए सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए अब तक 1.64 करोड़ रूपये का बजट जारी कर दिया है। जिसमें नाबार्ड के अंतर्गत पेयजल योजना के लिए 6.25 लाख जबकि सिंचाई योजनाओं के लिए 1.58 करोड़ रूपये का बजट शामिल है। इसके अतिरिक्त एससीएसपी कंपोनेंट के तहत पेयजल योजनाओं के लिए 1.09 करोड तथा सिंचाई योजना के लिए 8.63 लाख रूपये के बजट की मांग भी की गई है। इसके अलावा इस वर्ष 30 बस्तियों को पेयजल योजना तथा 130 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने का भी लक्ष्य रखा गया है।जब इस बारे जल शक्ति मंडल चौंतड़ा के अधिशाषी अभियन्ता भारत भूषण गोयल से बातचीत की तो उनका कहना है कि इस मंडल के तहत अब तक 136 पेयजल जिसमें 24 उठाऊ व 112 ग्रेविटी स्कीम शामिल हैं जबकि 47 सिंचाई जिनमें 8 उठाऊ व 39 बहाव योजनाएं शामिल हैं को पूर्ण कर लिया गया है। जबकि 24 पेयजल जिनमें 21 उठाऊ व 3 ग्रेविटी तथा 12 सिंचाई जिनमें 4 उठाऊ तथा 8 बहाव सिंचाई योजनाएं शामिल हैं का कार्य प्रगति पर है। उन्होने बताया कि चौंतड़ा जल शक्ति मंडल के तहत अब तक कुल 636 हैंडपंप स्थापित किये जा चुके हैं जिनमें से 598 कार्यशील हैं।
चौंतड़ा जल शक्ति मंडल के अधीन शामिल हैं तीन उप-मंडल व 9 अनुभाग
चौंतड़ा जल शक्ति मंडल के अधीन जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र की 55 ग्राम पंचायतें व एक नगर परिषद् क्षेत्र शामिल है। जिसमें चौंतड़ा विकास खंड की 40 ग्राम पंचायतों के तहत 271 गांव व 604 बस्तियां तथा द्रंग विकास खंड की 15 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 85 गांवों व 219 बस्तियों को शामिल किया गया है। इस मंडल के अधीन तीन उप-मंडल जोगिन्दर नगर, चौंतड़ा तथा लडभड़ोल एवं 9 अनुभाग जोगिन्दर नगर, भराडू, मकरीड़ी, चौंतड़ा, चौंतड़-एक, रोपड़ी, लडभड़ोल, तुलाह व पंडोल कार्य कर रहे हैं।
क्या कहते हैं विधायक
जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि जय राम ठाकुर सरकार ने जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग जलशक्ति मंडल को खोलकर क्षेत्र वासियों को एक बड़ी सौगात दी है। चौंतड़ा में जलशक्ति मंडल खुल जाने से जहां जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र में विभिन्न पेयजल व सिंचाई योजनाओं को कार्यान्वित करने में तेजी आई है तो वहीं क्षेत्रवासियों की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के साथ-साथ खेतों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होने चौंतड़ा में जलशक्ति मंडल कार्यालय खोलने के लिए मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर का जोगिन्दर नगर वासियों की ओर से विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment