मटरू व लडभड़ोल में आयोजित जन मंच में रखा था मामला, जय राम सरकार ने नई पंचायत का दिया तोहफा
जिला मंडी के उप मंडल जोगिन्दर नगर के अंतर्गत तहसील लडभड़ोल के दूर दराज क्षेत्र भगेहड़ को प्रदेश सरकार ने नई ग्राम पंचायत का तोहफा दिया है। अब इस क्षेत्र को अपनी पंचायत मिल जाने से जहां वर्षों से विकास की दृष्टि से पिछड़े इस क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी तो वहीं अब क्षेत्र वासियों को पंचायत से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए लंबा सफर भी तय नहीं करना पड़ेगा। भौगोलिक दृष्टि से अति दुर्गम यह क्षेत्र न केवल विभिन्न विकास कार्यों से कोसों दूर रहा है बल्कि छोटे-छोटे विकास कार्य करवाने को भी यहां के लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। लेकिन यहां के लिए अलग पंचायत बने इस मामले को क्षेत्रवासियों ने जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र के तहत मटरू व लडभड़ोल में आयोजित जन मंच में प्रदेश सरकार के समक्ष रखा, जिसका नतीजा है कि अब यहां के लोगों को जयराम ठाकुर सरकार ने नई पंचायत का तोहफा प्रदान किया है। सरकार के इस बेहतरीन तोहफे को लेकर यहां के क्षेत्रवासी न केवल बेहद खुश हैं बल्कि मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर का आभार भी जता रहे हैं।
जब पंचायत गठन को लेकर स्थानीय निवासी कैप्टन शेष राम से बातचीत की तो उनका कहना है कि यहां के लोगों की यह लंबे समय से अहम मांग रही है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र से जुड़े गांवों की एक समिति गठित कर मामले को मटरू व लडभड़ोल में आयोजित जन मंच में प्रमुखता से उठाया जिसका नतीजा है कि आज इस दूर दराज क्षेत्र भगेहड़ को नई पंचायत मिली है। उनका कहना है कि इससे पहले यहां के लोगों को पंचायत से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए पंचायत मुख्यालय दलेड पहुंचने के लिए लगभग 14 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ता था, जिसके कारण न केवल ग्राम सभा में पहुंचने में दिक्कत होती थी बल्कि विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान करवाने में भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था।इसी तरह स्थानीय निवासी रमेश चंद राठौर से बातचीत की तो उनका भी कहना है कि दलेड पंचायत का हिस्सा रहे यहां के गांव भगेहड़, लंगेसर, सिलह व कवार वासियों की कई वर्षों से अलग पंचायत गठन की मांग रही है, जिसे प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार ने पूर्ण कर यहां के लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। सरकार के इस अहम निर्णय से अब यहां के लोगों को विकास कार्यों के लिए न केवल सुविधा होगी बल्कि विकास की गति भी बढ़ेगी। पंचायत गठन को लेकर स्थानीय निवासी मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर के साथ-साथ स्थानीय सांसद राम स्वरूप शर्मा व विधायक प्रकाश राणा का भी विशेष तौर पर अभार जता रहे हैं जिनके प्रयासों से ही इस क्षेत्र को यह बड़ा तोहफा नसीब हुआ है।नव गठित भगेहड़ पंचायत में होगें पांच वार्ड व 601 मतदाता
नव गठित भगेहड़ पंचायत में पांच गांवो जिसमें भगेहड़, कसैड़ा, लंगेसर, सिलह व कवार को शामिल किया गया है। जबकि पंचायत को पंाच वार्ड जिसमें भगेहड़-एक व दो, लंगेसर, सिलह व कवार में विभाजित किया गया है। वर्तमान में इस पंचायत में कुल 601 मतदाता हैं जिनमें 303 पुरूष तथा 298 महिलाएं शामिल है। मतदाताओं की संख्या मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद बढऩे की संभावना है। वार्ड स्तर पर मतदाताओं की संख्या को देखें तो सिलह में 177, कवार में 100, लंगेसर में 39, भगेहड़-एक में 160 तथा भगेहड़-दो में 125 मतदाता हैं। नव गठित पंचायत वासियों ने पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि को भी चिन्हित कर लिया है तथा उम्मीद जताई की सरकार जल्द ही इसका शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू करेगी।
क्या कहते हैं विधायक :
जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने भगेहड़ वासियों को नई पंचायत गठित होने की बधाई देते हुए कहा कि इससे जहां इस दूर दराज क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी तो वहीं सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को घर-द्वार प्राप्त होगा। उनका कहना है कि जन मंच प्रदेश सरकार का एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से सरकार सीधे लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को न केवल सुना जाता है बल्कि प्राथमिकता के आधार पर हल भी किया जाता है। भगेहड़ पंचायत का मामला भी मटरू व लडभड़ोल जन मंच में लोगों ने प्रमुखता से उठाया था तथा इस वास्तविक मांग को देखते हुए जय राम ठाकुर सरकार ने इसे पूर्ण किया है जिसके लिए वे क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्य मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।
क्या कहते हैं सांसद :
मंडी से लोकसभा सांसद राम स्वरूप शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार ने इस बार लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए नई पंचायतों का गठन किया है जिसके तहत ही जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र में भी तीन नई पंचायतें गठित हुई हैं जिसमें भगेहड़ भी शामिल है। उन्होने भी क्षेत्रवासियों को नई पंचायत गठन की बधाई दी है तथा कहा कि इससे इस दूर दराज क्षेत्र के लोगों की दिक्कतें न केवल कम होगी बल्कि विकास की गति को भी बल मिलेगा।
No comments:
Post a Comment